ठगी के आरोप में रेल ठेकेदार गिरफ्तार

धनबाद : कुसुंडा निवासी बीसीसीएल के सेवानिवृत कर्मचारी मांगू मुंडा से आठ लाख की ठगी मामले में बैंकमोड़ पुलिस ने दशरथ साव को नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. दशरथ साव रेलवे में ठेकेदार है तथा पेटी में कांटेक्ट ठेकेदारी का काम करता है. मांगू मुंडा ने दशरथ साव पर आरोप लगाया है कि उसकी सेवानिवृति के बाद प्रबंधन से बकाया राशि दिलाने के नाम पर उसके साथ जालसाजी की तथा बगैर रकम भरे चेक पर धोखे से हस्ताक्षर करवाकर उसके खाते से आठ लाख अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए.

जबकि दशरथ ने पुलिस को बताया है कि मांगू मुंडा ने उससे आठ लाख रुपये उधार लिये थे. उसकी सेवानिवृति के बाद उसने यह रकम चेक के जरिये अदा किए थे. इस बात का साक्ष्य भी उसके पास है. पुलिस दोनों पक्षों की बातों का पड़ताल कर रही है.

 

Web Title : RAIL CONTRACTOR ARRESTED IN FRAUD CASE