जुआ अड्डा में छापामारी, 11 पकड़े गए

धनबाद : पुराना स्टेशन रेलवे कॉलोनी रिजनल क्वार्टर में चल रहे एक जुआ अड्डा की भनक मिलने पर सोमवार को एसपी के निर्देश पर सिविल पुलिस टीम ने छापामारी की. टीम ने जुआ अड्डा के संचालक सहित 11 जुआरियों को धर दबोचा. पुलिस पकड़े गए लोगों को जेल भेजने की तैयारी में लगी है. पुलिस ने जुआ अड्डा से 22500 रुपए, ताश की तीन गड्डियां, सिगरेट व माचिस बरामद की है.

बताते हैं कि यहां एक माह से गुपचुप तरीके से जुआ का खेल चल रहा था. लोगों ने इसकी सूचना एसपी को दी. छापामारी में पकड़े गए लोगों को टीम ने धनसार थाना को सौंप दिया.

पकड़े गए लोगों में मनईटांड़ के संजय पंडित, राजेश कुमार, सिक्की साव, सुब्रतो गुप्ता, बरमसिया के रवि कुमार, आदित्य गुप्ता गांधी नगर के राकेश प्रसाद, गजुआटांड़ के मो. सेराज, रकू खान, राजू खां व डहुआटांड़ के सुबोध महतो शामिल हैं.इधर सूत्रों का कहना है कि झरिया के कोयरीबांध, घटक मंदिर के समीप, धर्मशाला रोड, भागा, फुलारीबाग इलाकों में जुआ का खेल परवान पर है.

 

Web Title : RAID AT GAMBLING DENCAUGHT 11