कोलियरी के गोदाम से लाखों के पार्ट पूर्जे की लूट

धनबाद : कनकनी कोलियरी गोदाम में रविवार की रात अपराधियों ने फिर लूटपाट मचाई. इस दौरान पुलिस अपराधियों के बीच खदेड़ा भी गया. अपराधियों ने सुरक्षा प्रहरी कमल चौहान सहदेव रविदास को बंधक बनाकर करीब सवा लाख रुपया मूल्य के कीमती पार्ट पूर्जे लूट लिए. इससे पूर्व भी कई बार अपराधी इस गोदाम को निशाना बना चुके हैं. लूटे गए सामानों की कीमत एक लाख से ज्यादा बताई जाती है.

पुलिस आज तक एक भी कांड का उद्भेदन नहीं कर सकी है. घटना रात 12.30 बजे की है. जानकारी पाकर सुबह लोयाबाद थानेदार चंदन सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. प्रबंधन लोयाबाद पुलिस को लिखित शिकायत दे चुका है. कोलियरी प्रबंधन एसके सिन्हा ने बताया कि यहां आर्म्स गार्ड की तैनाती नहीं हैं. सीआईएसएफ की तैनाती के लिए कई बार लिखा गया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. यहां नए पुराने पार्ट पूर्जे स्क्रेप का भंडार है. इसके अलावा यहां वर्कशॉप भी हैं. वेल्डिंग, इलेक्ट्रेशियन आदि काम होता है.

 

Web Title : THEFT PART OF PLUNDERS FROM COALIYARI WAREHOUSE