बीसीसीएल अनुदानित शिक्षकों का भूख हड़ताल खत्म

धनबाद :5 सुत्री मांगो को लेकर बीसीसीएल मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर कोयला खदान शिक्षक संघ का जारी अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल आज दुसरे दिन बीसीसीएल प्रबन्धन से प्राप्त लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया.

5 सुत्री मांगो में प्रमुख रूप से छह माह से लंबित वेतन का भुगतान दुर्गा पुजा से पुर्व करने पर सहमति बन गई है.

प्रबन्धन से हुई वार्ता के सम्बन्ध में संघ के महामंत्री सीडी सिंह ने बताया कि प्रबन्धन सभी 5 सुत्री मांगो को पुरा करने पर अपनी सहमति दर्ज कराई है और अगर इसके बाद भी प्रबन्धन वायदा खिलाफी करती है तो संघ पुन: आन्दोलन के लिए बाध्य होगी.

 

 

 

 

Web Title : BCCL SUBSIDIZED TEACHERS END HUNGER STRIKE