झारखंड कोलियरी मजदुर यूनियन का सम्मेलन संपन्न

धनबाद : झारखंड कोलियरी मजदुर यूनियन का एक दिवसीय सम्मेलन  का आयोजन धनबाद के  अग्रसेन भवन में किया गया. सम्मेलन में उपस्थित  झारखण्ड के पूर्व मंत्री सह यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष मथुरा महतो ने कहा कि आज के दौर में कई  ट्रेड यूनियन अपने  स्वार्थ के लिए मजदूरों का शोषण कर रहें है.

लेकिन झारखण्ड कोलियरी मजदुर यूनियन बीसीसीएल में कार्यरत मजदूरों एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की हक़ लड़ाई तो लड़ ही रही है साथ ही विस्थपितों की लड़ाई में भी शामिल है.

उहोने आने वाले दिनों में यूनियन का विस्तार कर और भी सुदृढ़ करने की बात कही है

 

Web Title : JHARKHAND COLLIERY MAJDOOR UNION CONVENTION CONCLUDED