बीसीसीएल के शिक्षको ने दिया धरना

धनबाद : बीसीसीएल की शिक्षा नीति को शोषण वाली बताते हुए उसके विरोध में मंगलवार को कोयला खदान शिक्षक संघ ने कोयला भवन के मेन गेट के पास धरना दिया. इस अवसर पर शिक्षक जनार्दन सिंह ने कहा कि कोल इंडिया के निर्देश के बाद भी बीसीसीएल ने शिक्षकों का वेतन नियमित नहीं किया है.

बकाए का भुगतान भी नहीं किया है. बीसीसीएल इस मामले में पूरी तरह संवेदनहीन हो गया है. तभी तो वह प्रदर्शन के बावजूद वार्ता के लिए सामने नहीं रहा.

प्रदर्शनकारियों ने बीसीसीएल प्रबंधन की उदासीनता के खिलाफ गर्मी छुट्टी के बाद चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. मौके पर सीडी सिंह, अजय कुमार साव, कमल देव साहू, मंटू महतो, बालेश्वर महतो, जीतेंद्र सिंह, उदय घोष, कामेश्वर सिंह, अमेरिका राम, राम नवमी राम, लाल बाबू चौधरी, अनिल तिवारी आदि मौजूद थे.

Web Title : DHARNA OF BCCL TEACHERS