पेयजल के लिए लगाई उपायुक्त से गुहार

धनबाद : वासेपुर क्षेत्र में उत्पन्न भीषण जल संकट को लेकर मंगलवार को वासेपुर के निवासियों ने उपायुक्त कृपानंद झा से मिलकर पेयजल समस्या को दूर करने की गुहार लगाई. पेयजल समस्या की जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि गर्मी के मौसम में वासेपुर इलाके में भीषण जल संकट होने के बावजूद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू नही की गई है.

इलाके में जलमीनार बन कर तैयार है, विभागीय सचिव ने 15 मई तक जलमीनार के जरिए पेयजल आपूर्ति करने का भरोसा दिलाया था मगर वो भी पूरा नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि रमजान का महीना करीब है, ऐसे में पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलाया जाए.

Web Title : WASSEYPUR PEOPLE APPROACHED TO DC FOR DRINKING WATER