बिजलीविभाग ऑफिस में लगा कैंप, किया गया मामलों का निबटारा

धनबाद : बिजलीविभाग ने मंगलवार को हीरापुर सब-डिवीजन ऑफिस में कैंप लगाया. इसमें लोड बढ़ाने के 70, नए कनेक्शन के 30 और नाम बदलने के 10 आवेदन आए थे. ये आवेदन हीरापुर, सरायढेला, धैया, मनईटांड़, केंदुआ आदि के उपभोक्ताओं के थे. बिजलीविभाग द्वारा बताया गया कि सभी आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया.

Web Title : 110 CASES SETTLED AT POWER DEPARTMENT CAMP