कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेने आये अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा

धनबाद : धनबाद के एसपी कार्यालय में कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थियों को पुलिस हंगामा करने पर खदेड़ दिया. पुलिस ने ये कदम हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को शांत करने के लिए उठाया था.

दरअसल ये सिलसिला कई दिनों से चल रहा है. रांची में होने वाली सेना बहाली के लिए युवक बड़ी संख्या में कैरेक्टर सर्टिफिकेट के एसपी ऑफिस आ रहे है और आवेदन एसपी कार्यालय में जमा लिया जा रहा है.

सम्बन्धित थाना से जांच होने के बाद कैरेक्टर सर्टिफिकेट मिलता है भारी भीड़ की वजह से देर होती है और युवक हंगामा करने लगते है.

अभ्यर्थियों के मुताबिक आगामी आठ तारीख से पुलिस की बहाली होनी है जिसमे कैरेक्टर सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है. लेकिन  पुलिस विभाग की लापरवाही के कारण पिछले तीन दिन से लगातार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है.

उन्होने यह भी कहा कि यदि कैरेक्टर सर्टिफिकेट समय से नहीं मिला तो अभ्यर्थी बहाली में शामिल नहीं पाएंगे

 

Web Title : POLICE CHASED BY CANDIDATES INVAITED CHARACTER CERTIFICATE