संगीत नृत्य प्रतियोगिता के लिए लिया गया सेमीफाइनल ऑडिशन

भूली : भूली एमपीआई हॉल में सुर संगीत नृत्य संगीत विद्यालय द्वारा संगीत नृत्य प्रतियोगिता का सेमीफाइनल का ऑडिशन लिया गया. जिसमें प्रतिभागियों ने अपना दम खम दिखाया. संगीत में 30 प्रतिभागी व नृत्य में ग्रुप व एकल वर्ग में 30 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाया.

मौके पर विक्रम कुमार रवानी ने बतया कि सेमीफाइनल में से प्रतिभागियों का चयन फाइनल के लिए किया जायेगा. 17 अप्रैल को सामुदायिक भवन भूली में फाइनल होगा. मौके पर शुभांकर मित्रा ने कहा कि संगीत व नृत्य के लेकर सुर संगीत नृत्य संगीत विद्यालय हमेशा से प्रयत्नशील रहा है.

प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों के अंदर छीपे प्रतिभा को सामने लने का अवसर मिलता है. फाइनल में जाने वाले प्रतिभागियों को प्रतिभा के आधार पर एसएसभी इंटरटेंमेंट के एलबम में काम करने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा. मौके पर मो. वसीर, सुरेन्द्र कुमार, महेश कुमार, राम कुमार गोप, राहुल कुमार, पुतुल देवी, आशा देवी आदि मौजूद थे.

Web Title : SEMI FINAL AUDITION HELD FOR MUSIC DANCE COMPETITION