भारत को जानो प्रतियोगिता थोपे गये इतिहास के खिलाफ एक जाग्रत आंदोलन : डॉ. तरूण

धनबाद : भारत विकास परिषद् की धनबाद शाखा ने राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया.

भारत को जानो प्रतियोगिता के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. तरूण वर्मा ने छात्र-छात्राओं से कहा कि यह प्रतियोगिता थोपे गए इतिहास के खिलाफ एक जाग्रत आंदोलन है.

परिषद् स्वस्थ, समर्थ और संस्कारित भारत बनाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित करती है.

यही कारण है कि परिषद् भारत का अद्वितीय संगठन बन गया है.

छात्र-छात्राओं से आगे उन्होंने कहा कि चरित्र सबसे बड़ी पूंजी है.

सेवा भाव और संस्कार न हो तो कोई युवा कहलाने का अधिकारी नहीं है.

हम भारतीयों का आदर्श स्वामी विवेकानन्द होना चाहिए.

भारतीयता और देशभक्ति हमारी शिक्षा का उद्येश्य हो.

सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण जैसे मानवीय मूल्यों को छात्र-छात्राएं संवारने की कोशिश करें जो आज कहीं छूटता प्रतीत हो रहा है.

परिषद् के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री गिरीश प्रसाद सिंह ने कहा कि परिषद् के संस्कार प्रकल्प, सेवा प्रकल्प एवं संपर्क प्रकल्प जैसे कार्यक्रमों में इस स्कूल के विद्यार्थी बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं यह गौरव की बात है.

Web Title : SEMINAR AT RAJKAMAL SARASWATI VIDYA MANDIR