हैवी ब्लास्टिंग से कई घर क्षतिग्रस्त

निरसा : ई.सी.एल मुगमा क्षेत्र के बैजना कोलियरी के 31 नंबर भूमिगत खदान में हैवी ब्लास्टिंग से देवियाना बस्ती के दर्जनों घरो में पुनह दरार पड़ गयी है.

इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह 8 बजे बैजना कोलियरी 31 नंबर के उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग ठप कर रखा है.

समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन व आंदोलनकारियो के बीच समझोता नहीं होने के कारण ट्रांसपोर्टिंग व उत्पादन ठप है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने कहा की प्रबंधन व्दारा बार-बार जानकारी देने के बावजूद हैवी ब्लास्टिंग किए जाने से बाज नहीं आ रहा है.

हैवी ब्लास्टिंग के कारण देवियाना बस्ती के ज्यादातर घरो में दरारे पड़ गयी है.

इस समबन्ध में 21 अप्रैल को भी कोलियरी का उत्पादन ठप किया गया था.

उस बक्त प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कीएजबतक डी.जी.एम्.एस. की टीम ब्लास्टिंग के कंपन का अंदाजा लगा खदान चलाने की अनुमति नहीं देती तबतक 31 नंबर खदान में ब्लास्टिंग नहीं किया जायेगा.

परन्तु प्रबंधन पुनह अपनी मनमानी पर उतर आया है. बीते तीन दिनों से लगातार हैवी ब्लास्टिंग किए जाने से हमलोगों घर में रहने से डरते है.

प्रबंधन ब्लास्टिंग रात को ही करता है.

जबतक प्रबंधन इस दिशा माँ सकारात्मक कदम नहीं उठाती उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग ठप रहेगा. हलाकि कोलियरी प्रबंधक ग्रामीणों से वार्ता करने का प्रयास किया.

परन्तु ग्रामीण अभिकर्ता से ही बात करने की मांग पर अड़े हुए है.

मौके पर पिंटू बाउरी, बाबन घोष, सिद्धू गोराईएबदन गोराई,  आस्तिक बाउरी, फैकन रविदास, सुनील गोराई सहित अन्य मौजूद थे.

वही दूसरी और खुशरी पंचायत के लोग ई.सी.एल प्रबंधन व्दारा लगाये गए ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीणों को हो रही असुविधा को लेकर बैजना कोलियरी 31 नंबर खदान पर धरना पर बैठे थे.

बाद में प्रबंधन व्दारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया की बहुत जल्द बिजली की समस्या दूर की जाएगी तथा जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर दूसरा ट्रांसफार्मर दिया जायेगा.

इसके बाद खुशरी गाँव के ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया.

ग्रामीणों का नेतृत्व खुशरी पंचायत के मुखिया साधन रवानी कर रहे थे.

Web Title : SEVERAL HOUSES DAMAGED BY HEAVY BLASTING