शारदा पुस्तकालय की भूमि पर महाविद्यालय बनाने के मांग

बरवाअड्डा : धनबाद के बरवाअड्डा मे स्थित शारदा पुस्तकालय की खली भूमि पर लोगो ने महाविद्यालय निर्माण करने की मांग की है. इस सम्बन्ध में उन्होंने मुख्यमंत्री , राज्यपाल,शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव को पत्र नही लिखा है.

ग्रामीणों ने पत्र में बताया है की इस क्षेत्र से महाविद्यालाय 10 किमी की दूरी पर है.

जिसके कारण गांव के गारी मजदूर और किसान के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है.

उन्होंने पत्र में ये भी बताया है की शारदा पुस्तकालय की खली पड़े जमीं पर भू-माफिया नजर गड़ाये हुए है. जिसे देखते हुए शारदा पुस्तकालय भी महाविद्यालय के लिए भूमि देने को तैयार है

एबीवीपी ने की पुस्तकालय की अस्तित्व बचाने की मांग

वंही एबीवीपी ने भी उपायुक्त को को एक पत्र लिखकर 1950 में निर्मित शारदा पुस्तकालय के अस्तित्व की रक्षा करने की मांग की है.

उन्होंने बताया की झारखंड बनने के बाद सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिलने के कारण इसका अस्तित्व खतरे में है ओर इसकी खली पड़े 5 एकड़ जमीन को भी भू-माफिया कब्ज़ा करने के फ़िराक में है

Web Title : SHARDA LIBRARY TO COLLEGE ON THE LAND DEMAND