भूमि मुआवजा घोटाले में पूर्व डीएलओ गिरफ्तार

धनबाद : धनबाद का बहुचर्चित भूमि मुआवजा घोटाले में धनबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस घोटाले से जुड़े एक आरोपी को रांची से धार दबोचा है. पूर्व भू-अर्जन पदाधिकारी उदयकांत पाठक को पुलिस धनबाद ले आई है और उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

आरोपी पर धनसार थाना कांड संख्या 657/ 15 के तहत 20 करोड़ के घोटाला का आरोप है. आरोपी पर धारा 406/409/420/34 के तहत केस दर्ज किया गया है.

ये जानकारी धनसार थाना में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में धनबाद डिएसपी डीएन बंका ने दी

कैसे हुई गिरफ़्तारी

बैंक मोड़ इंस्पेक्टर अलीमुद्दीन ने आरोपी को रांची विधानसभा के गेट नंबर 4  के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस काफी दिनों से उदयकांत पाठक को तलाश रही थी.

उदयकांत के रांची में होने की सुचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम रांची पंहुची. उदयकांत विधानसभा में बीडीओ, डीएसपी और थानेदार के साथ विशेषाधिकार हनन समिति के सामने हाजिर होने विधानसभा पहुंचे थे.

इसी दौरान जब वे लौटे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया फिर कुछ देर जगन्नाथपुर थाने में रखने के बाद पुलिस उन्हें धनबाद ले आई

 

दो घोटालों का आरोपी है उदयकांत पाठक

हुसैनाबाद में एसडीओ रहे चुके उदयकांत पाठक धनबाद में दो बड़े घोटाले का आरोपी है. धनसार के दूहाटांड़ रिंग रोड मुआवजा मामले में 12 करोड़ रुपए वहीं तिलाटांड़ आवास मुआवजा मामले में अब तक 20 करोड़ 23 लाख 94 हजार रुपए की गड़बड़ी की बात सामने आई है.

इस मामले में आदिवासियों और पिछड़ी जाति के 15 लोगों की जमीन ली गई थी और मुआवजे में करीब 24 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था.

इस मामले में तत्कालीन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी उदयकांत पाठक, रिटायर्ड जिला भू-अर्जन पदाधिकारी लाल मोहन नायक, अमीन हरीश, लिपिक अनुपमा कुमारी आदि आरोपी हैं. उदयकांत दोनों मामलों में आरोपी हैं.

 

 

 

 

Web Title : ARRESTED EX DLAO LAND COMPENSATION SCAM