प्रशासन ने जमीन मुआवजा घोटला संबंधित कागजात आयोग को सौंपे

धनबाद : जमीन मुआवजा घोटाले से संबंधित कागजात जिला प्रशासन ने बुधवार को जांच में धनबाद आये जन जातीय आयोग के सहायक निदेशक आरके दूबे को सौंप दी है.

मालूम हो कि घोटाले की जांच करने आये जनजातीय आयोग के सहायक निदेशक श्री दुबे ने जिला प्रशासन से घोटाले से संबंधित सभी कागजात मांगे थे.

श्री दुबे ने प्रशासन से घोटाले में की गयी एफआइआर व जांच रिपोर्ट की प्रति तथा पैक्स नियमावली आदि के कागजात तलब किये थे.

इस दौरान श्री दुबे ने उपायुक्त कृपा नंद झा के साथ मामले को लेकर दो घंटे तक वार्ता की.

दुबे को जांच रिपोर्ट मई के दूसरे सप्ताह से पूर्व आयोग को सौंप देनी है.

जांच में रांची से आये एसआर टीरई सुबह ही रांची के लिए रवाना हो गये, जबकि दुबे गुरुवार की सुबह दिल्ली को  रवाना होंगे.

 

एसपी से ली कानूनी पहलुओं की जानकारी

मुआवजा घोटाले मामले में जांच करने आये जन जातीय आयोग के सहायक निदेशक दुबे पुलिस अधीक्षक राकेश बंसल से मिल कर मामले में हो रही कार्रवाई व कानूनी पहलुओं की जानकारी ली.

मामले में एक-दूसरे को पूर्णत: सहयोग करने की बात कही है.

Web Title : ADMINISTRATION SUBMIT LAND COMPENSATION SCAM REPORT TO COMMISSION