टाटा स्टील ने मनाया वार्षिक सुरक्षा सप्ताह

धनबाद : टाटा स्टील झरिया डिवीजन की मेजबानी में टाटा स्टील डिगवाडीह फुटबॉल मैदान में वार्षिक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन रविवार को किया गया. डीजीएमएस के सेंट्रल जोन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मुख्य अतिथि डीजीएमएस के डिप्टी डीजी पीके सरकार ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. टाटा जीएम संजय रजौरिया ने अतिथियों का स्वागत किया.

मौके पर बीसीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह, डीजीएमएस डिप्टी डीजी इलेक्ट्रीकल जी कांता राव, डिप्टी डीजी संजीवन रेड्डी, डी गंगोपाध्याय, आरएमएल डायरेक्टर कल्याण मैती, सेल के जीएम केएलएस राव, झरिया टाटा स्टील के जीएम संजय रजौरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे. पिछले तीन वर्षों में टाटा स्टील में दुर्घटना नहीं होने के लिए प्रबंधन की सराहना की.

 

Web Title : TATA STEEL CELEBRATED ANNUAL SAFETY WEEK