री-एडमिशन फीस लेने के खिलाफ धरना

धनबाद : निजी स्कूलों द्वारा री-एडमिशन फीस लिए जाने के खिलाफ जय हिन्द सेना के कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चैक पर एक दिवसीय धरना दिया.

धरना के अंत में सेना के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

सेना के जिलाध्यक्ष राहुल केसरी ने कहा कि मुख्य रूप से कार्मेल, डिनोबली, डीपीएस व डीएवी स्कूल द्वारा री-एडमिशन के नाम पर प्रतिवर्ष अभिभावकों से लिया जानेवाला फीस अनुचित है.

डीएवी के लगभग सभी स्कूलों को बीसीसीएल व टाटा से प्रत्येक वर्ष आर्थिक मदद दी जाती है.

आर्थिक मदद के अलावा भी इस स्कूल को भवन, पानी, बिजली सहित अन्य सुविधाएं दी जाती है.

इसके बाद भी यह स्कूल री-एडमिशन के नाम पर फीस लेती है.

जिले के अन्य छोटे-छोटे निजी विद्यालय भी है जो री-एडमिशन के नाम पर फीस लेता है.

जिला प्रशासन से उन छोटे-छोटे स्कूलों की पता लगाने की मांगे की गयी.

धरना शाहनवाज आलम, अशोक केसरी, विजय साव, सुनील तुलस्यान, दीपक अग्रवाल, सतीश साव, सुरज गुप्ता, अमन केसरी, निमेश सिंह आदि ने दिया.

Web Title : DHARNA FOR RE ADMISSION FEES