बल्ला से छक्का मारेंगे शेखर अग्रवाल

धनबाद : नगर निगम चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी शेखर अग्रवाल को प्रतीक चिह्न के रूप में बल्ला मिला है.

बल्ला प्रतीक मिलने के बाद पत्रकारों से उन्होंने कहा कि चुनाव में यादगार छक्का मारने की पूरी तैयारी वे कर चुके हैं.

इस बार का चुनाव धनबल बनाम जनबल में हो रहा है.

मेयर पद के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप सोंथलिया का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र धनबल से नहीं, जनबल से चलता है.

जनता धनबल वाले उम्मीदवार को नकार कर जनता से सीधे जुड़ाव वाले उम्मीदवार को चुनेगी.

निर्वाचन आयोग का भाजपा को नोटिस मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि नगर निगम चुनाव पार्टी विशेष की नहीं होकर, सर्वदलीय होती है, अत: चुनाव किसी पार्टी की झंडे की आड़ में नहीं लड़ा जाना चाहिए.

एक बार पुन: सोंथलिया का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि अगर वह भाजपा के सदस्य हैं तो अपनी सदस्यता संख्या बताएं.

भाजपा समर्थित उम्मीदवार हैं तो पार्टी के चुनाव चिह्न कमल फूल पर चुनाव लड़कर दिखाएं.

शेखर ने कहा कि मेयर प्रत्याशी के तौर पर क्षेत्र के सभी वर्ग, जाति, भाषा—भाषी व धर्मावलम्बियों से मिलकर बल्ला छाप पर बटन दबाने की अपील करेंगे.

आज के मतदाता निष्पक्ष व काफी परिपक्व हैं, सही उम्मीदवार को जांचने—परखने के बाद ही मतदान करते हैं.

मतदाता धन के प्रलोभन में नहीं आनेवाले हैं.

लोगों को वैसा उम्मीदवार चाहिए जो धनबाद की समस्याओं का समाधान करें तथा हमेशा सर्वसुलभ हो.

उन्होंने कहा कि मतदाताओं से संवाद करने के लिए वे कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार अभियान पर निकलेंगे.

धनबाद से उनका गहरा जुड़ाव रहा है.

यहां के लोगों का दुख—दर्द उनका अपना दुख—दर्द है.

पत्रकार वार्ता में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य सत्येन्द्र मिश्र ने कहा कि नगर निगम चुनाव सर्वदलीय होती है.

पार्टी की इसमें कोई बंदिश नहीं होती. वैसे शेखर अग्रवाल पार्टी के 1990 से ही सक्रिय सदस्य रहें हैं.

अपनी कार्यकुशलता व क्षमता के बल पर शेखर धनबाद जिला भाजपा को काफी उंचाई पर ले गए.

उन्होंने अपने विजन को हमेशा कार्यकर्ताओं में प्रदर्शित किया.

Web Title : SHEKHAR AGARWAL HIT SIX TO BAT