बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष की सजा

धनबाद : एक चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी तेजपाल सोरेन को अदालत ने 25 हजार रूपये सहित 10 वर्ष की सजा सुनायी है.

घटना तोपतांची थाना क्षेत्र के खिसारी गांव के 16 सितम्बर 2014 की है.

रात 8 बजे आरोपी ने बच्ची को मुर्गा खिलाने का लालच देकर अपने घर ले गया और बलात्कार किया.

सजा डीजे पांच वीसी चौधरी की कोर्ट ने सुनायी.

आरोपी का उम्र 23 साल है.    

Web Title : TEN YEARS JAIL TO RAPE ACCUSED

Post Tags:

rape accused