शिल्पमेला 2015 बना लोगो की पहली पसंद

धनबाद : धनबाद के जिला परिषद् मैदान में आयोजित शिल्प उत्सव मेला इन दिनों धनबाद के लोगो के लिए पहली पसंद बना हुआ है. हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित रेडीमेड गारमेंट के साथ  खादी ग्रामोद्योग के स्टॉल पर लोगो की खासी भीड़ देखी जा रही है.

चाईबासा सरायकेला के कुचाय सिल्क के खादी वस्त्र भी लोगो के मन को खूब भा रहे है. मेला में कानपूर से आये महेन्द्र के स्टॉल पर चमड़े से बने लेडिस व् जेंट्स पर्स आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है.

मेले में राजस्थानी प्रिंट के चादर सोफा कवर की रेंज में मिल रही है. जयपुर से आये हस्तशिल्पी मुकेश के अनुसार उनके चादरों का रंग पक्का और चटकदार होने के कारन लोग इसे काफी पसंद करते है.

उन्होंने बताया की महानगरो के बड़े शोरूम में उनकी चादरे सप्लाई होती है

 

बच्चो के मनोरंजन का खास ख्याल

शिल्प मेला मेला आगामी 28 सितम्बर तक चलेगा. मेला का आनंद प्रतिदिन 11 बजे से रात 9 बजे तक उठाया जा सकता है. मेला बच्चो के लिए भी ख़ास मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है.

मेला में बच्चे मिकी माउस, ट्रमपोलीन, झुला एव थ्री-डी थियेटर बच्चो की पहली पसंद बना हुआ है.

वंही मेले में खाने पिने के स्टॉल पर मुंबई की वेलपुरी मथुरा के मिर्चीबड़ा का मशुर केक टिकिया चाट,पॉपकोर्न कैंडी, आइस क्रीम मुजफ्फरपुर के लीची के जुश का आनंद लिया जा सकता है

 

Web Title : SHILPMELA MAKE 2015 THE FIRST CHOICE OF PEOPLE