कंधे पर माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने की अनोखी परम्परा

धनबाद : धनबाद हरि मंदिर में स्थापित होने वाली मां की सुंदर और विराट प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय यादव समाज के लोगो के द्वारा हर साल अनोखे तरीके से कि जाती है. इस परम्परा को जारी रखते हुए इस साल भी यादव समाज के लोगो ने किसी वहां का इस्तेमाल नहीं करते हुए माँ दुर्गा के प्रतिमा को अपने कंधो पर उठाकर विसर्जन करने निकल पड़े.

प्रतिमा को कंधे पर लेकर दौड़ लगाते हुए क्षेत्र का भ्रमण करते हुए समूह ने नजदीक के पम्पू तालाब में प्रतिमा विसर्जित कर दी. प्रतिमा विसर्जन के दौरान इस अदभुत नजारे को देखने एवं मां के अंतिम दर्शन को लेकर मंदिर परीसर में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी पुरा मंदिर मां के जयकारे से गुंजमान रहा.

लोगो के मुताबिक यह परमपरा सदियों से चली आ रही है और इस परमपरा को मंदिर कमिटि पिछले 82 वर्षो से निरंतर अपनाते आ रहे है. इस विसर्जन के साथ ही कमिटि अपना 82वां पड़ाव भी सफलता पुर्वक सम्पन्न कर लिया.

Web Title : SHOULDER UNIQUE TRADITION OF DURGA IDOL IMMERSION