सीबीसीएस सेमेस्टर लागू करने के विरोध में छात्रों ने की तालाबंदी

कतरास : कतरास कॉलेज में सीबीसीएस सेमेस्टर लागू करने को विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा.

सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बुधवार को छात्र नेता रजनी शर्मा के नेतृत्व में काॅलेज के मुख्य द्वार में तालाबंदी कर दी.

इस दौरान कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

जानकारी पाकर बाघमारा बीडीओ गिरिजानंद किस्कू, अंचलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह थानेदार प्रदीप चौधरी मौके पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं को शांत कराकर प्राचार्य पीके झा से वार्ता कराया.

वार्ता के दौरान छात्रों ने मांग को पूरा करने के लिए चार दिन का समय कॉलेज प्रबंधन को दिया.

छात्र नेता रजनी शर्मा ने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो 22 जून को कॉलेज में आंदोलन के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा.

Web Title : SIBISIS SEMESTER STUDENTS APPLY LOCKOUT IN PROTEST