गंभीर रोग से लड़ रही मीना को मसीहा का इंतजार

धनबाद : ऐसे तो सरकार गरीबो के लिए कई योजनाये चला रही है. गरीबो के इलाज में करोडो रूपये खर्च को दिखाया जाता है. गरीब भुखमरी का शिकार ना हो इसलिए उन्हें राशन कार्ड मुहैया कराया जाता है.

लेकिन सरकार के कुछ अधिकारिओ की लापरवाही के कारण कई गरीब और बेबस ऐसे भी होते है जिनतक ये सुविधाए नहीं पंहुच पाती और इन सुविधाओ के अभाव में वे दम तोड़ देती है.

एक ऐसी ही महिला मीना देवी धनबाद के कतरास कॉलेज परिसर में बेबस नजर आ रही है. महिला का नाम मीना देवी है और ये किसी गंभीर बिमारी से ग्रसित है. इसके पति ने काफी पहले ही इसका साथ छोड़ दिया है और दो बेटे सब्जी बेचकर जीविका चलाते है.

घर की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण महिला का इलाज नहीं हो पा रहा है. महिला पर दया कर आसपास के लोग ही उसे कुछ खाने को देते है और कई बार तो महिला को भूखे पेट भी सोना पड़ा है.

मीना अपनी आँखों में में ये आस लिए बैठी है की कोई तो मसीहा उसके लिए आएगा जो उसे मौत के मुंह में जाने से बचाएगा.

इस महिला को देखकर ऐसा लगता की आजादी के 70 साल बाद भी क्या समाज बीमार है. जंहा नेता विधायक पार्षद एक महिला के लिए समय नहीं निकाल सकते. उनकी थोड़ी सी जिन्दादिली एक महिला की जान बचा सकती है

Web Title : MEENA IS FIGHTING SEVERE DISEASE AWAITED MASIHA