जेवीएम नेता को महिलाओं ने दौड़ा दौड़ा का पिटा

धनबाद : शुक्रवार को धनबाद कोर्ट में बलियापुर के झामुमो नेता रविसर मरांडी को कुछ महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. महिलाओं का कहना था की रविसर के बहकावे में आकर ही उसकी बहू ने उनपर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया था.

शुक्रवार को अदालत में दोनों पक्षों के बीच समझौता होना था. लोग मध्यस्थता केन्द्र पहुंचे थे. रविसर मरांडी एक महिला साधुमनी की बहु के साथ बातचीत कर रहा था.

जिसे देख साधुमनी अपना संयम खो बैठी और भरे कोर्ट में सैकडों लोगों के बीच रविसर को दौड़ा कर पीटा.

जान बचाने के लिए रविसर कोर्ट रूम में घुस गया. जिसके बाद अधिवक्ताओं ने समझा बुझाकर महिलाओं को वापस भेजा

Web Title : JVM LEADER OF THE WOMEN RAN RAN FLOP