अनुसचिवीय कर्मचारियो का मौन धरना

धनबाद : अनुसचिवीय कर्मचारियो ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के 14वें दिन सोमवार को मौन धरना देकर अपना आक्रोश व्यक्त किया. समाहारणालय, अनुमंडलपदाधिकारी कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय में कार्यरत लिपिक अपनी विभिन्न मांगो को लेकर अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तलें पिछले 24 मई से ही आन्दोलनरत है.

आन्दोलन के क्रम में आधा महीना गुजरने के बाद भी सरकार इनके प्रति गंभीर नही दिख रही है. सरकार की हठधर्मिता के आगे अब तो लिपिकों में भी घुटने टेकने के कोई आसार नही दिख रहा है. ट्रेजरी आफिॅस के बाहर आन्दोलन पर बैठे कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ जोरदार नाराबाजी की.

संघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि लिपिकों से संबंधित संचिका वित्त विभाग में लटका हुआ है पिछले सात माह से इस दिशा में कोई कार्रवाई नही हुई है. विभाग के द्वारा लगातार संचिका को नजर अंदाज किया जा रहा है. संघ बार -बार विभाग को ध्यान दिलाने का प्रयास भी किया पर विभाग लगातार शिथिलता बरत रही है.

हड़ताली कर्मियों ने सरकार के समक्ष वेतन वृद्धि समेत कुल 17 सुत्री मांगो पर विचार करने की मांग रखी है.

 

Web Title : SILENT PROTEST OF MINISTERIAL STAFFS