झारखण्ड मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिला

धनबाद : पीएमसीएच चिकित्सक और जिप अध्यक्ष के बीच का विवाद गहराता जा रहा है. सोमवार को झारखण्ड मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. डीपी भदानी, सचिव डॉ. लीना सिंह, सदस्य सह पीएमसीएच प्रिंसिपल डॉ. अरूण कुमार आदि उपस्थित थे.

बतातें चले कि रविवार को को जिप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई के समर्थन में जिप सदस्यो ने बैठक कर राज्य के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर पीएमसीएच की वस्तु स्थिति और जिप अध्यक्ष मामले की जानकारी देने का निणर्य लिया है. विदित हो कि 30 मई को रोबिन चंद्र गोराई ने पीएमसीएच का औचक निरिक्षण के दौरान अस्पताल की खासता हालत के मद्धेनजर अधीक्षक समेत कई चिकित्सको को झाड़ पिलाई थी और उसके बाद से चिकित्सको और जिप अध्यक्ष के बीच तनातनी बरकरार है.

 

Web Title : JHARKHAND MEDICAL TEACHERS ASSOCIATION DELEGATION MET TO SSP