जागृति संस्था 'बेटी बचाओ अभियान' को लेकर सजग

धनबाद : सामाजिक संस्था जागृति इनदिनों अपने बेटी बचाओ अभियान को लेकर काफी सजग है. इसी को लेकर जागृति संस्था की बैठक हुई. संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कई सदस्य शामिल हुए.

इस दौरान खासकर बेटी बचाओ योजना को विस्तार को लेकर चर्चा की गई.

संस्था की सदस्य शालीनी खन्ना का कहना था कि देश में सन् 1961 के बाद से  SEX RATIO  में काफी कमी दर्ज की गई.

धनबाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक हजार पुरूषों पर मात्र  874 महिलाएं है, यह समाज के लिए चिंता का विषय है.

उन्होंने कहा कि समाज में बेटी के प्रति हो रहे भेद-भाव और दोषपूर्ण सोच को लेकर हमारी संस्था विशेष अभियान चलाएगी.

साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर समाज के सभी वर्गों के लोगों को जागरूक किया जाएगा.

इस दौरान संस्था की सदस्य शालीनी खन्ना, संयोजक विक्रम वर्मा एवं दर्जनों सदस्य मौके पर मौजूद थे.

Web Title : SOCIAL ORGANIZATION JAGRITI SERIOUS ABOUT BETI BACHAO ABHIYAAN