सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन में चलाया गया विशेष जाँच अभियान

आज धनबाद रेलवे स्टेशन पर RPF और जीआरपी ने स्पेशल ड्राइव चलाया . डॉग स्कायड की मदद से रेल पटरियों और रेलवे स्टेशन के चप्पे चप्पे की सघन जाँच की गयी ट्रेनों में यात्रिओ के सामनो और सीट ट्वायलेट समेत तमाम  चीजों की जाँच की गयी .

मौके पर आरपीएफ दरोगा निधि और रेल एसपी ने कहा की रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों और उनके सामान के साथ साथ भारतीय रेल की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है जब पूरा महलकमा हाई एलर्ट पर है तो विशेष चौकसी बरती जा रही है .

आपको बताते चले की यूपी के एक वरीय पुलिस पदाधिकारी के मोबाइल पर मैसेज कर ये धमकी दी गई थी कि राज्यरानी के बाद कई और ट्रेन भी निशाने पर हैं. इस मैसेज को यूपी पुलिस ने सभी राज्यों को भेजा है.

झारखंड में भी इस मैसेज को लेकर सतर्क रहने का निर्देश जारी हुआ है.

 

Web Title : SPECIAL INVESTIGATION CAMPAIGN LAUNCHED IN THE STATION IN VIEW OF SECURITY

Post Tags:

railway