स्पाई कैमरा से लैस होगी ट्रैफिक पुलिस

धनबाद. यातायात पुलिस को अब स्पाई कैमरा से लैस करने की तैयारी चल रही है. शहर के रणधीर वर्मा चौक, रंगाटांड़, बैंकमोड़, स्टील गेट, कोर्ट रोड और कंबाइंड बिल्डिंग पोस्ट ऐसे होंगे, जहां यातायात पुलिस के जवान बटन में कैमरा लगाकर ड्यूटी में तैनात रहेंगे.

अगर कोई यातायात का नियम तोड़ता है या फिर चालान काटते समय जवान से बदतमीजी करता है तो वह यातायात जवान के बटन कैमरे में कैद हो जाएगा. जिसे पुलिस साक्ष्य के तौर पर उपयोग करेगी.

यही नहीं, इस बटन कैमरे के कारण भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगी. रिश्वत की मांग करने वाला जवान भी बटन कैमरे से बच नहीं पाएगा. पुलिस विभाग इस व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू करने में लगा है.

बटन कैमरा कैसे चलाना है, इसे लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार को रांची में हुआ.

प्रशिक्षण शिविर में धनबाद यातायात पुलिस की तरफ से दो जमादार और दो जवानों को भेजा गया है. मंगलवार को प्रशिक्षण लेकर पुलिसकर्मी वापस धनबाद लौटेंगे.

धनबाद को पहले फेज में 6 कैमरा मिलने की उम्मीद है. इन कैमरों से लगातार 3 घंटे तक रिकार्डिंग संभव है. यह कैमरा जवान के बटन में लगेगा. बटन साइज होने के कारण कैमरा दूर से नजर नहीं आएगा. 

Web Title : TRAFFIC POLICE WILL BE EQUIPPED WITH SPY CAMERA