ट्रैफिक पुलिस ने गाँधीगिरी कर बिना हेलमेट के चालको को पहनाया माला

धनबाद : ट्रैफिक पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में शहर के हर चौक पर बिना हेलमेट पहनकर मोटर साईकल चलाने वाले को फूलो की माला पहनाकर गांधीगिरी द्वारा ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक किया.

कई चालको को गुलाब  भी दिया गया. ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की ने खुद अभियान में शामिल होकर लोगों को जागरूक किया.

उन्होंने सड़क पर बिना हेलमेट पहने वहां चलाने वालो को बताया की 16 तारीख के बाद कोई गुलाब फूल कोई माला नही दिया जायेगा नियम तोड़ने पर कानूनी करवाई की जायेगी

Web Title : TRAFFIC POLICE CARRY GARLANDS WITHOUT HELPLESSNESS