लिट्टीपाड़ा में जेएमएम की जीत पर धनबाद में जश्न

धनबाद : जेएमएम प्रत्याशी साईमन मरांडी की लिट्टीपाड़ा में जीत के बाद झामुमो खेमे मे उत्साह का माहौल है. इस जीत का धनबाद में भी जेएमएम कार्यकर्ताओ ने जश्न मनाया.

रणधीर वर्मा चोक पर जेएमएम कार्यकर्ता जुटे और सभी ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाते हुए मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी.

लिट्टीपाड़ा में साइमन मरांडी ने बीजेपी के हेमलाल मुर्मू को 12 हजार से अधिक वोटो से हराया. कार्यमम में जिलाध्य्क्ष रमेश टुडू ,पवन महतो, देबू महतो सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे

Web Title : JMM VICTORY IN LALTIPADA CELEBRATES AT DHANBAD