राज्य पिछड़ा आयोग ने बरवाअड्डा क्षेत्र का किया दौरा

बरवाअड्डा : राज्य पिछड़ा आयोग की दो सदस्यीय टीम ने सूड़ी जाति को ओबीसी एनेक्सर वन में शामिल करने के सवाल पर गुरूवार को बरवाअड्डा क्षेत्र के मंडल जाति बहुल गांव कुलबेड़ा का दौरा किया. टीम के सदस्य केशव महतो कमलेश व शफीक अंसारी के साथ विधायकफूलचंद मंडल, धनबाद बीडीओ जितेंद्र यादव, बलियापुर के सीओ सागरी बराल, सैयद अंसारी, सुरेश लकड़ा, सूड़ी समाज के अध्यक्ष गौतम मंडल, रेखा मंडल आदि साथ थे.

मौके पर टीम के सदस्यों ने सूड़ी जाति के आर्थिक, राजनीतिक, एवं शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली एवं फॉर्म भरवाया. विधायक श्री मंडल ने कहा कि सूड़ी जाति के लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है. तैली जाति से सूड़ी जाति की कटैगिरी मिलती है. उन्होंने आयोग के सदस्यों से सूड़ी जाति को एनेक्सर वन में शामिल करने की अनुशंसा करने की मांग की. मौके जिलाध्यक्ष गौतम मंडल, हिमांशु मंडल, नारायण मंडल, गोलक मंडल, प्रभात कुमार आदि मौजूद थे.

Web Title : STATE BACKWARD COMMISSION TEAM VISITED BARBADDA AREA