वरिय कांग्रेसी नेता ने त्रिभुवन नाथ पांडेय से की मुलाकात

बरवाअड्डा : गंभीर रुप से बीमार पड़े पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ता त्रिभुवन नाथ पांडेय से गुरुवार को वरिय कांग्रेसी नेता विजय कुमार सिंह बरवाअड्डा दामकाड़ाबरवा स्थित उनके आवास में जा कर मुलाकात की. श्री पांडेय विगत छह माह से किडनी के बीमारी से ग्रस्त है. उनकी स्थिति गंभीरबनी हुई है.

श्री सिंह ने त्रिभुवन पांडेय के स्वास्थ लाभ की कामना किया. श्री पांडेय गोविन्दपुर प्रखंड के सकिय सदस्य रहे है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय है. श्री सिंह के साथ सरफुद्दीन अंसारी, मोबिन अंसारी, गोपाल रविदास, निरंजन तुरी, पंकज चौधरी, हजरत अंसारी, प्रदीप चौधरी आदि साथ थे.

Web Title : SENIOR CONGRESS LEADER MET WITH TRIBHUVAN NATH PANDEY