टाइगर फोर्स ने दी डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि

बरवाअड्डा : पूर्व राष्ट्रपति एवं वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर बरवाअड्डा स्थित टाइगर फोर्स कार्यालय में गुरूवार को शोकसभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख उनके तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. फोर्स के जिलाघ्यक्ष धर्मजीत सिंह ने कहा कि देश ने अपना एक महान सपूत खो दिया है.

हमें उनके बताये मार्गो पर चलने की जरूरत है. मौके पर प्रेम महतो, सलीम अंसारी, सुशील निशाद, गौतम मंडल, बिट्टू गुप्ता, इलियास अंसारी, मुकेश महतो, संजय मंडल, जहीर अंसारी, बबलू प्रमाणिक, कुदंन पांडेय, अनिल कर्मकार, गोपाल गोप समेत दर्जनों फोर्स के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Web Title : TRIBUTE TO DR. KALAM BY TIGER FORCE