शौचालय निर्माण को लेकर आमरन अनशन

धनबाद : बीएसएस महिला महाविद्यालय में शौचालय निर्माण को लेकर छात्र एकता संघ ने रणधीर वर्मा चौक पर आमरन अनशन शुरू किया. अनशन पर बैठे संघ के संयोजक आशिष सिंह ने कहा कि जब तक कॉलेज परिसर में शौचालय निर्माण कार्य पुरा नही कर लिया जाता यह अनशन जारी रहेगा. उन्होने कहा कि धनबाद का प्रतिष्ठित महाविद्यालय होने के बाद भी कॉलेज मुल जरूरतो से वंचित है. उन्होने कहा कि इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन विधायक और सांसद निधि से शौचालय निर्माण कराने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है.

छात्र संघ चुनाव की इस घड़ी में छात्र हीत में आन्दोलन छात्रो को अपनी ओर रिझाने की कोशिश की बात से इंकार करते हुए उन्होने कहा कि संघ काम पर विश्वास रखती है नाम पर नही. कही से भी यह आन्दोलन चुनाव को लेकर छात्रो को रिझाने का प्रयास नही है.

Web Title : STUDENT INTEGRATION ASSOCIATION DID STRIKE FOR TOILET ROOM