मिशन स्कुल में रंगोली मेकिंग कार्यक्रम

धनबाद : मिशन स्कुल ऑफ़ नॉलेज चिड़ागोड़ा धनबाद के द्वारा रंगोली मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे स्कुल के सभी बच्चो के द्वारा आकर्षक एवम सुन्दर रंगोलियां बनाई गई. साथ ही छोटे बच्चो द्वारा दिया भी बनाया गया. रंगोली काफी आकर्षक था, जिसे देख ऐसा प्रतीत होता है कि प्रकृति में नए रूप से रंग भर दिया गया हो. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिशन स्कुल ऑफ़ नॉलेज अपने स्कुल के बच्चो सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

 

Web Title : RANGOLI MAKING PROGRAM AT MISSION SCHOOL OF KNOWLEDGE