छात्रों ने किया सड़क जाम, लगी वाहनों की लंबी कतार

धनबाद : इंडियन स्कुल ऑफ़ माइनिंग के कैम्पस में में चल रहे इंडियन स्कुल ऑफ़ लर्निंग एनेक्सी के सैकड़ों छात्रों ने सोमवार को बरवाअड्डा धनबाद मुख्य सड़क मार्ग पर घंटों हंगमा कर रोड को जाम रखा.

छात्रों द्वारा  रोड जाम के बाद सड़क पर गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गयी. स्कुल प्रबंधन के मुताबिक पिछले तीस वर्षों से इंडियन स्कुल ऑफ़ लर्निंग एनेक्सी आइएसएम कैम्पस के अंदर चला आ रहा है. लेकिन कुछ महीने पहले ही  एनेक्सी स्कुल को हटाने का  आदेश कोर्ट द्वारा दिए जाने के बाद आइएसएम प्रबंधन द्वारा परेशान किया जा रहा है.

बीते रात में ही स्कुल के मुख्य द्वार पर ढेर सारा ओबी डम्प कर दिया गया जिससे स्कुल के छात्रों को एवं स्कुल से आने जाने वाली गाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

तीन घंटे के जाम के बाद एसडीओ ने पहुंचकर डम्प हटवाने का आश्वाशन दिया. एसडीओ द्वारा डम्प हटवाने के आश्वाशन पर तीन घंटे बाद छात्रों ने रोड जाम हटाया.

Web Title : STUDENTS BLOCKED ROADS LONG QUEUES OF VEHICLES WERE