कुड़मी समाज ने जलाया सुदेश महतो का पुतला

धनबाद : आदिवासी कुड़मी समाज ने आज रणधीर वर्मा चौक पर आजसु पार्टी के सुप्रिमो सुदेश महतो का पुतला जलाया.

इस अवसर पर आदिवासी कुड़मी समाज के जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार महतो ने कहा कि सुदेश महतो कुड़मी समाज तथा विनोद बाबु के नाम पर गलत एवं स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सीएनटी और एसपीटी एवं स्थानियता के मुद्दे पर आजसु पार्टी का मौन धारण करना इस बात को साबित करता है कि आजसु पार्टी भाजपा के हाथों बिक गई है.

कार्यक्रम में तुलसी महतो, महेश महतो, चंदन महतो, योगेन्द्र महतो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Web Title : SUDESH MAHTO BURNED EFFIGIES OF KUDMI SOCIETY