धनबाद पब्लिक स्कुल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना

धनबाद : शनिवार को धनबाद पब्लिक स्कुल का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर धनबाद उपायुक्त ए दोद्डे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में आईए एस माधवी मिश्रा यंहा उपस्थित थी.इस अवसर पर विद्यालय के मांटेसरी से लेकर बारहवी तक के छात्र छात्राओ ने अपने नृत्य संगीत की प्रस्तुति से लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इस अवसर पर उपयुक्त ने बच्चो के चौह्मुखी विकास तथा क्रियाकलाप की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी.

उन्होंने कहा की आज के इस प्रतियोगिता के युग में हर क्षेत्र में हमें अपनी प्रतिभा का परिचय देना है देश की प्रगति में सकृय भूमिका निभानी है वंही माधवी मिश्रा ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की.इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यालय की पत्रिका “अवलोकन” का भी विमोचन किया गया   

Web Title : DHANBAD PUBLIC SCHOOL ANNUAL FANFARE REFUSE