प्रखंड का पहला रनिंग वाटर युक्त शौचालय बना नगरकियारी

बरवाअड्डा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत उक्रमित उच्च विद्यालय नगरकियारी में शनिवार को एक बैठक जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन स्कूल के प्रभारी मीरा सिंह ने किया. बैठक में जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने स्वच्छता को लेकर अपने-अपने विचार रखे.

मौके पर श्री सिंह ने स्कूल परिसर में लगे चापानल में अपने खर्च से मोटर लगवाकर पाइप लाइन से स्कूल के षौचालय एवं बाथरूम में पानी सफलाई शुरू करवाया. इसके साथ ही यह विधायल गोविंदपुर प्रखंड का पहला रनिंग वाटर युक्त शौचालय बना. श्री सिंह ने कहा कि गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र में नगरकियारी पहला विद्यालय है. जहां शौचालय में रनिंग वाटर उपलब्ध है.

उन्होंने जिले के बड़े-बड़े कंपनियों, आउटसोर्सिंग मालिकों से आगे आकर इस दिशा में पहल करने की अपील की है. मौके पर मुखिया श्यामल चक्रवर्ती, माधव कुमार लायक, किरीट चौहान, महावीर महतो, सरयू प्रसाद, अमर तिवारी, विभूति चौधरी, दुलाल बाउरी, दिलीप सिंह, विकास महतो, दयानंद झा, नसीम मिर्जा, सुरेंद्र विष्वकर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. 

Web Title : THE FIRST BLOCK CONTAINING A TOILET RUNNING WATER NAGRKIYARI SCHOOL

Post Tags:

Barwadda