सुपर किड्स प्रतियोगिता का आयोजन

धनबाद : रविवार को कोयला नगर स्थित नेहरु कांप्लेक्स में माइंड मंत्र अबेकस की ओर से बच्चों के बीच सुपर किड्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक (डीपी) बीके पांडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और उन्हें आगे बढ़ने का सुअवसर मिल पाता है.

प्रतियोगिता में लगभग 300 बच्चे शामिल हुये थे, जिनका लिखित व नॉक आउट टेस्ट लिया गया.

पहले व दूसरे से चतुर्थ चरण तक की प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें अलग-अलग स्तर पर बच्चे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे.

गणित के प्रश्नों के उत्तर बच्चे कैलकुलेटर से भी जल्द दे रहे थे, जिन्होंने अपने अभिभावकों और मौजूद अतिथियों को चौंका दिया.

बताया गया कि मनीष प्रसाद की मदद से बच्चे गणित का नया कैलकुलेशन सीख रहे हैं.

कार्यक्रम के सफल आयोजन में रिया सिंह, अमर मुखर्जी, संचिता, सुमित, चित्रा बनर्जी, रेणु, जितेश व अन्य सक्रिय रहे.

Web Title : SUPER KIDS COMPETITION