स्वर्णनीला मेले का आयोजन

मैथन : मैथन डैम पर स्थित थर्ड डाइक एरिया में 22 मंजिले महल के तहत स्वर्णनीला मेले का आयोजन की शुरुआत की गई. मेले में मुख्य अतिथि को तौर पर रुप नारायणपुर के वीडीओ उपस्थित थें. सर्वप्रथम आदिवासी के पुजारी गोपिन टुडु ने बीडीओ को फुलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत कया और फिर स्वर्णनीला एवं मारांग बुरु देवी की पूजा अर्चना कर मेले की शुरुआत किया.



इस मेले में 22 गाँवों के लोग शामिल हुए. इस दौरान दूर दराज से आये हुए कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती की गई. इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया. पूजारी गोपिन टुडु ने इस तरह के कार्यक्रम करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे हमारी सांस्कृति की पहचान बनी रहती है और लोगों को इसके बारे में जानने का मौका भी मिलता है. मेले में काफी संख्या में पुरुष एवं महिलायें मौजूद थीं.

Web Title : SWARNNILA FAIR ORGANIZED AT MAITHAN