पत्नी की हत्या करनेवाले को 10 साल कैद

धनबाद : पत्नी का गला दबाकर हत्या करने के मामले में पति अजय महतो को दस साल कैद की सजा सुनाई गई. एडीजे 15 सुधांशु कुमार शशि ने शनिवार को फैसला सुनाया. अदालत ने अजय महतो को धारा 304बी में सजा सुनाया. मृतका की भाई देवेंद्र कुमार कुशवाहा ने 17 नवंबर 2012 को झरिया थाना में बहनोई अजय महतो के खिलाफ मुकदमा किया था, जिसमें दहेज के लिए रीना की हत्या करने का आरोप लगाया था. 8 जून 2009 को रीना की शादी अजय महतो के साथ हुई थी. 

Web Title : TEN YEARS SENTENCE TO ACCUSED IN MURDER CASE