ड्राविंग लाइसेंस के लिए लिया गया ड्राइविंग टेस्ट

धनबाद : धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में परिवहन विभाग की ओर से चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चालको को ड्राविंग लाइसेंस निर्गत करने हेतू आज ड्राइविंग टेस्ट लिया गया. इस दौरान लाइसेंस लेने वालें आवेदको को विभाग द्वारा निर्धारित नियमो के प्रक्रिया से गुजरना पड़ा.

विभाग की ओर से घेराबंदी का निर्माण किया गया जिसमें संख्या आठ बनाकर दो पहिया की टेस्टिंग ली गई शर्त यही थी की गांड़ी बगैर बंद हुए एवं बिना पैर रखे संख्या आठ पर वाहन दौड़ाकर बाहर निकालना था वही चार पहिया वाहन के लिए बैक में घेराबंदी के अंदर गाडी ले जाना और फीर उसी अनुरूप गाड़ी फिर लाने का शर्त था.

जो भी आवेदक नियमो का अनुपालन करने में सक्ष्म हुए उनका आवेदन अगली कार्रवाई के लिए जमा ले लिया गया, जब्कि जो इस नियम के अनुरूप सफल नही हुए उनका आवेदन रदद् कर दिया गया.

Web Title : TEST DRIVE TAKEN FOR DRIVING LICENSE