स्टाफ ने बनायी लूट की योजना, 4 लाख बरामद

धनबाद : पुराना बाजार के व्यवसायी गौरव अग्रवाल के सात साल पुराने स्टाफ महेश चटर्जी ने शुक्रवार को अपने मालिक को ही लूटने की योजना बनाई.

लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ में वह टूट गया और पूरे मामले पर से पर्दा उठ गया.

इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश बंसल ने बताया कि गौरव अग्रवाल ने अपने सात साल पुराने स्टाफ महेश को यूनाइटेड बैंक की बैंक मोड़ शाखा से 4 लाख रुपए निकालने के लिए भेजा.

बैंक से रुपया निकालने के बाद महेश ने योजनाबद्ध तरिके से रुपयों को पुरुलिया जिला स्थित दर्दा में अपने मामा साधन बनर्जी के घर पर रख दिया.

उसके बाद उसने अपने मालिक से फोन पर बात की और बताया कि बाइक सवार लूटेरों ने रुपए से भरा बैग छीन लिया.

उसने बैंक मोड़ थाना में भी लिखित शिकायत की कि जब वह बैंक से रुपए निकालकर वापस जा रहा थाए तब टेलिफोन एक्सचेंज रोड पर स्थित हाजरा नर्सिंग होम के पास पल्सर पर सवार दो नवयुवकों ने उससे रुपए लूट लिए.

उसने पुलिस को भ्रमित करने के लिए लूटरों का हुलिया भी बताया.

लेकिन जब बैंक मोड़ थानेदार अशोक कुमार सिंह ने उससे लूट से संबंधित सघन पूछताछ कीए तब जाकर पूरे मामले से पर्दा उठा.

Web Title : THE POLICE RECOVERED 4 LAKHS