तोपचांची से अग्नेयास्त्र बरामद

धनबाद : तोपचांची पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर शुक्रवार को तोपचांची के नयाबाजार खेशमी स्थित दिनकर कुमार के घर में छापामारी कर अवैध अग्नेयास्त्र बरामद किया.

एसपी राकेश बसंल ने बताया कि तोपचांची थानेदार राज कपूर को किसी ने सूचना दी थी कि दिनकर के घर में अवैध अग्नेयास्त्र रखा हुआ है.

त्वरित कार्रवाई करते हुए तोपचांची थानेदार ने दिनकर के घर पर छापा मारा.

तलाशी के क्रम में उसके यहां से पुलिस ने एक देशी पिस्तोल जिसमें 303 जिंदा गोली लोड हालत में बरामद हुआ.

इसके अलावा एक अवैध देशी पिस्तोल, 13 गोली, 1 मिस फायर गोली एवं एक फायर किया खोखा तथा तीन लोहे का बना चार्जर बरामद हुआ.

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.  

Web Title : THE POLICE RECOVERED ARMS FROM TOPCHANCHI