बिना हेलमेट के वाहन चालको को भेट किया गुलाब फूल

गिरिडीह : गांधी जयंती के मौके पर गिरिडीह में संचालित स्वयं सेवी संस्था रक्षा फाउंडेशन ने लोगो को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनोखी गांधीगिरी मुहीम चलाई.

संस्था के सदस्य सडको पे उतरे और यातायात के नियमो का उलंघन करने वाले, बिना हेलमेट के दोपहिया वहां चले वाले लोगो को टॉफी और गुलाब का फुल भेंट किया.

सदस्यों ने लोगो को सुरक्षा का ख्याल रखने और हमेशा हेलमेट पहन कर वाहन चलने की अपील की

Web Title : ROSE PRESENTED TO THE VEHICLE OPERATORS WITHOUT HELMET