कोयलानगर डीएवी पब्लिक स्कूल में मनी गाँधी जयंती

धनबाद : गाँधी जयंती के अवसर पर कोयलानगर धनबाद डीएवी पब्लिक स्कूल प्रांगन में महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर बच्चो ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके बताये मार्गो पर चले की शपथ ली.

इस अवसर पर स्कूल में भजन और संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. जिसमे बच्चो ने एक से बढकर कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो के दिलो में महात्मा गाँधी की यादो को ताज़ा कर दिया.

इस अवसर पर स्कूल के उपप्राचार्य आरके सिंह, विवा श्रीवास्तव, सुनील कुमार पटनायक, सचिन कुमार सहित सभी शिक्षक और कर्मी उपस्थित थे

Web Title : KOYLANAGR DAV PUBLIC SCHOOL IN CELEBRATING GANDHI JAYANTI