गांधी जयंती पर निचितपुर सामूदायिक भवन में सभा का आयोजन

धनबाद : निचितपुर के ईस्ट बसुरिया सहमूदायक भवन में उपविकास आयुक्त सह मुख्य कार्य पालक पदाधिकारी धनबाद के आदेशानुसार गांधी जयंती के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री रधुवर दास द्धारा रांची जिले ओरमांझी प्रखण्ड से राज्य के सभी ग्रामीणों को सुराज से स्वराज लानें संबंधी शपथ गृहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है .

इसी सन्दर्भ में अपने पंचायत कार्यालय में मुखिया अवधेश कुमार पासवान के नेतृत्व में सभा का आयोजन किया गया. सीधा संवाद प्रसारण की व्यवस्था की गयी इस अवसर पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, उपमुखिया एवं गणमान्य,ग्रामीण उपस्थिति थें.

Web Title : GANDHI JAYANTI PROGRAM HELD AT COMMUNITY BUILDING NICITPUR