बड़ी घटना को आमंत्रित कर रहे है धनबाद के पर्यटन स्थल

धनबाद : धनबाद में पर्यटन स्थल तो कई है परन्तू सभी जगह सुरक्षा के नाम पर बस खानापूर्ति ही होती है अगर देखा जाये तो पर्यटन स्थल बस प्रेमी प्रेमिकाओं का मिलन स्थल बन कर रह गया है.
हीरक रोड स्थित बिरसा मुंडा पार्क की बात ही कुछ अलग है, आए दिन सुबह से लेकर शाम तक यहाँ प्रेमी जोड़ों का जमवाडा लगा रहता है,

इतना ही नहीं यहाँ किसी भी प्रकार की रोक टोक करने वाला भी कोई नहीं.

आये दिन प्रेमी जोड़ो या युगलों को पार्क के एकांतवास की तलाश कर बैठे नजर आ जायेंगे, इनमे से ज्यदातर की उम्र 14 से 18 के बिच है, जो कॉलेज-स्कुल-पढाई के बहाने प्रेमियों के संग मटरगस्ती करते नज़र आना आम बात हो गई है.
पुलिस बिट भी आती है और अनदेखी कर चलते बनती है शुक्रवार की शाम की घटना से ही अनुमान लगाया जा सकता है की सुरक्षा व्यवस्था कितनी सटिक है

शुक्रवार शाम 06 बजे पुरी तरह नशे में धुत एक लड़की अपने कुछ दोस्तों के साथ नशे की हालत में नज़र आई. लड़की का आलम यह था की वो अपने पैरों पर सही ढंग से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी, साथ ही अपने दोस्तों के साथ हो-हल्ला करती नजर आयी.
अचानक पार्क प्रबंधन की नजर उनपर पड़ी, और उन्होंने तत्परता दिखाते हुए पहले लड़की को सामान्य स्थिति में लाने की कोशिश की और पुलिस व प्रेस कहीं पहुच न जाए एस डर से आनन फानन में उन्हें हटाया गया
पर सवाल ये उठता है की आखिर वो नशे के हालत में पार्क में पहुचे कैसे या पार्क के अन्दर ही उन्होंने शराब का सेवन किया था? पार्क प्रबंधन सुरक्षा की जो दुहाई देते नज़र आते है वो सुरक्षा कर्मी उस वक़्त कहाँ थे? कल रात शायद कोई बड़ी घटना भी घट सकती थी उसका जिम्मेवार कौन होता  ?
इस सम्बन्ध में जब वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा से बात की गई तो उन्होंने तत्काल कारवाही करते हुए सम्बंधित थाने को अवगत कराया व पार्क में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात कही

Web Title : THE COUPLE WENT ON A DRUNKEN RAMPAGE